Multiple Sclerosis

Multiple Sclerosis

Multiple Sclerosis केंद्रीय स्नायुतंत्र (Central Nervous System) को प्रभावित करने वाली एक demyelinating बिमारी है । इसका अपना स्व-प्रतिरक्षक स्त्रोत होता है जिसमें शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र स्वयं अपनी स्नायु तंत्रिकाओं की Myelin परत पर आक्रमण कर देता है । Myelin Sheath तंत्रिका का रक्षात्मक आवरण होता है, जिससे तंत्रिका चालन में मदद मिलती है । इस परत के क्षतिग्रस्त होने पर तंत्रिका चालन अवरुद्ध हो जाता है, जिसकी वजह से कई प्रकार के लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं ।


चिकित्सकीय तस्वीर

मरीज़ में निम्नलिखित में से एक या अधिक लक्षण देखे जा सकते हैं ।

  • अस्थिरता
  • वर्टिगो
  • थकान
  • दृष्टिहीनता अथवा अंधापन
  • धुंधला दिखाई देना
  • आलसीपन या समन्वय में कठिनाई
  • बोलने / उच्चारण में अस्पष्टता
  • संज्ञानात्मक समस्यायें जैसे एकाग्रता में कठिनाई या स्मरण शक्ति में परिवर्तन

निदान

  • मष्तिष्क की MRI : निदान के दौरान Plaque (पट्टिकाओं) का पता चलना । इन पट्टिकाओं के स्थान के आधार पर बिमारी की प्रकृति का पता चलता है ।
  • Evoked Potential Test : तंत्रिकाओं के जाल को उत्तेजित किया जाता है, जिससे दिमाग में होने वाली विध्युतिय गतिविधियों का आकलन किया जा सके । दृश्य, संवेदी तथा दिमागी तंत्र को उत्तेजित किया जाता है ।
  • Spinal Tap or Lumbar Puncture : यह परिक्षण स्व प्रतिरोधी प्रतिरक्षिकाओं की जाँच के लिये किया जाता है ।
  • Video Nystagmography (VNS) : इस प्रक्रिया में इन्फ्रारेड कैमरे की मदद से विभिन्न परीक्षणों के दौरान होने वाले आँखों की गतिविधियों को देखा जाता है । MS के मरिजों मे कई लक्षण देखे जा सकते हैं जैसे स्वाभाविक nystagmus, Ogular flutter, नज़र को स्थिर बनाये रखने में कठिनाई, Hyper ventilation की वजह से होने वाला nystagmus एवं दिशा बदलने वाला nystagmus.

 

Multiple sclerosis diagnosis | Multiple sclerosis symptoms | Multiple sclerosis treatment | Multiple sclerosis diagnosis | Tests for multiple sclerosis | Multiple sclerosis hindi | Ms doctors near me
loader